संत माइकल्स मे दाखिला का आवेदन 12 से
पटना। संत मायइकल्स हाई स्कूल दीघा मे पहली कक्षा मे नामांकन के लिए आवेदन 12 जनवरी से ऑनलाइन उपलब्ध होगा।फॉर्म 19 जनवरी तक उपलब्ध होगा।फॉर्म की कीमत 1000 रूपए निर्धारित की गयी है।25 जनवरी को आवेदन मे दिये गये डाक्यूमेंट का सत्यापन एवं इसी दिन परीक्षा आयोजित होगी।