सभ्यता संस्कृति
शिक्षा
-
पटना। जिले मे अत्यधिक ठंड पड़ने के कारण सरकारी एवं निजी स्कूलों मे 8वी क्लास तक की कक्षा 11 जनवरी तक बंद कर दी गई हैँ।सभी आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।8 क्लास से ऊपर की कक्षा सुबह 9:30 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक चलेगी।
पटना। संत मायइकल्स हाई स्कूल दीघा मे पहली कक्षा मे नामांकन के लिए आवेदन 12 जनवरी से ऑनलाइन उपलब्ध होगा।फॉर्म 19 जनवरी तक उपलब्ध होगा।फॉर्म की कीमत 1000 रूपए निर्धारित की गयी है।25 जनवरी को आवेदन मे दिये गये डाक्यूमेंट का सत्यापन एवं इसी दिन परीक्षा आयोजित होगी।
-
स्वास्थ्य
-
पटना। बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है की होलिका दहन के अवसर पर रबर,टायर,प्लास्टिक आदि अन्य प्रदूषणकारी चीजों को ना जलाएं।प्रदूषण बोर्ड द्वारा इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
क्योंकि मैं उन पर दोष लगाता हूँ और जो लोग अपने जीवन को भ्रष्ट कर देते हैं, वे सब कुछ कर देते हैं, और यदि वे परमेश् वर को दूषित कर देते हैं, तो यह परिश्रम और दोष भी है।
अर्थ
-
न्यू दिल्ली। राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार मे शुक्रवार् को सोने का भाव 500 रुपये घट गया।दो हफ्ते के निचले स्तर 87700 रूपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।अखिल भारतीय सराफा बाजार ने यह जानकारी दी।
क्योंकि मैं उन पर दोष लगाता हूँ और जो लोग अपने जीवन को भ्रष्ट कर देते हैं, वे सब कुछ कर देते हैं, और यदि वे परमेश् वर को दूषित कर देते हैं, तो यह परिश्रम और दोष भी है।
